- सिडनी, । भारत से ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को लेकर जाने वाली पहली उड़ान के लिए शुक्रवार को 150 यात्रियों की बुकिंग थी जिसमें से करीब आधे यात्रियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और उन्हें अपने देश लौटने से रोक दिया गया। यह जानकारी ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सूत्रों की ओर से दी गई है।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चपेट में आए भारत से आने वाले किसी भी उड़ान पर दो सप्ताह के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रोक लगा दी थी। अब यह रोक हटने के बाद पहली उड़ान है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर इस उड़ान के यात्रियों को दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। करीब 9 हजार ऑस्ट्रेलियाई नागरिक भारत से वापसी के इंतजारी में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2020 में अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सभी नागरिकों तथा स्थायी निवासियों के लिए बंद कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोविड-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 29 हजार 950 से अधिक है और अब तक यहां 910 मौतें हुई हैं।