Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े बेईमानी..’, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला


नई दिल्ली। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी मनोज ने मंगलवार को जीत दर्ज की है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने बगैर नाम लिए मेयर चुनाव में बीजेपी पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।

 

BJP के मनोज को मिले 16 वोट

उल्लेखनीय है कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव कराया गया है।

 

इसमें भाजपा प्रत्याशी के मनोज को 16 वोट और आम आदमी पार्टी के कुलदीप 12 वोट मिले। इसके अलावा बाकि वोट रद्द कर दिए गए।

बता दें कि इस सीट पर बहुमत होने के बावजूद आप-कांग्रेस गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले चंडीगढ़ का मेयर चुनाव 18 जनवरी को होना था, लेकिन तब पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने की वजह से टल गया था। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने हाईकोर्ट में याचिका दी थी।