मुगलसराय। चंधासी कोल ट्रेड एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को निशुल्क चिकित्सालय ओपीडी का उद्घाटन किया गया जिसमें ८१ मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में कोल मंडी में कार्यरत मजदूर, खलासी व ट्रक ड्राइवर आदि ने शुगर, बीपी, ब्लाड प्रेशर, मोटापा आदि का जांच कराया। ओपीडी के उद्घाटन के दौरान चंधासी कोल ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि डिपो में कार्यरत मजदूर, मुंशी व बाहर से आए हुए ट्रक ड्राइवर आदि को अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी स्वास्थ्य संबंधित यदि है तो सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक इस चिकित्सालय का लाभ लिया जा सकता है जो की पूरी तरह से निशुल्क है। चिकित्सालय में प्रयोग होने वाली सभी दवाईयां समिति के संरक्षक आनंद तोदी की तरफ से डोनेट की गई हैं। उक्त चिकित्सालय में मरीजों को बैठने के लिए टेबल, कुर्सी, टाइल्स आदि समिति के संरक्षक सुभाष तुलस्यान द्वारा डोनेट की गई है। मंडी में मजदूरों के लिए हित में कार्य करने की पहली पहल की गयी है। जो आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर परमुख्य रूप से डॉ आरबी शरण, ओपी सिंह, डॉ मनोज सिंह, एवं संस्था के समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।