चंदौली

चंदौली:छात्र-छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरुक


चंदौली। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री सुनील कुमार के निर्देश पर पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री संदीप कुमार के द्वारा श्री यमुना शिक्षण संस्थान कटसिला चन्दौली में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्र्तगत एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भुवनेश्वर सिंह प्रबंधक, डा0 गोपाल मिश्र, डा0 रागिनी श्रीवास्तव, प्रियंका मिश्रा, नीरज कुमार एवं ओम नारायन पाण्डेय समाज सेवक आदि उपस्थित थे। सचिव द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा महिलओं की सुरक्षा और अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलओं की सुरक्षा एवं अधिकार के लिए विभिन्न प्रकार के योजनायें चला रही है। जिसमें रानी लक्ष्मीबाई क्षतिपूर्ति योजना तथा महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाईन 1090 के बारें में भी बताया। डा0 रागिनी श्रीवास्तव द्वारा एनीमिया के बारें में बच्चों को बताया कि इस बीमारी से मनुष्य के शरीर में खून की कमी हो जाती है तथा इस बीमारी से बचनें के बारे में भी बताया। साथ ही डेगू तथा संचारी रोगों के बारें में जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। अपने आस-पास गंदा पानी जमा न होने दें। इसी पानी में डेंगू के मच्छर पनपते है। कुछ छात्र.छात्राओं द्वारा चित्रकला का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन को सचिव द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।दौली:छात्र-छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरुक