चंदौली

चंदौली।स्कूल चलो रैली निकालकर वनवासी बच्चों को किया जागरुक


सकलडीहा। केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब बच्चों की शिक्षा को लेकर प्रयासरत है। यही कारण है कि गांव के परिषदीय विद्यालय का कायाकल्प कर सुंदरीकरण किया जा रहा है। लेकिन जागरूकता के अभाव में अभी भी गरीबो के बच्चे शत प्रतिशत स्कूल नही पहुंच रहे है। बच्चों की विद्यालय में पूरी उपस्थिति हो इसको लेकर अमर ज्योति सेवा केंद्र द्वारा पहल करते हुए स्कूल चले रैली निकालकर वनवासी बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक बच्चे स्कूल जाकर शिक्षित हो सके। खड़ेहरा स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र द्वारा जिले के मुसहर समुदायों मे शिक्षा, स्वास्थ्य, हुनर विकास जैसे जरूरतमंद विषयों पर जागरुक किया जा रहा है। जिससे ये बच्चे शिक्षा सहित अन्य सरकारी व्यवस्थाओं से जुड़कर शिक्षित व प्रशिक्षित हो सके। बुधवार को संस्था द्वारा बेलवानी वनवासी बस्ती में पहुंचकर बच्चों को स्कूल चलो रैली निकालकर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। वहीं बाल श्रम के बच्चों के अभिभावकों से मिलकर स्कूल भेजने की अपील किया गया। इस बावत संस्था के कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार ने बताया कि अमर ज्योति सेवा केंद्र लगातार किशोरियों व बच्चों के जीवन स्तर में सुधार लाने का काम कर रहा है। जिसमे महिला सशक्तिकरणए किशोरी हुनरमंद और गरीब बच्चों को शिक्षित करना संस्था का मूल उद्देश्य है। इस मौके पर संस्था के कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कालिंदी यादव सहित बच्चे व अभिभावक शामिल रहे।