चंदौली

चन्दौली।बालू भंडारण पर खनन विभाग ने की कार्रवाई


चंदौली। जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जीटी रोड बगही गांव के समीप दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रुप से लगभग १५ हजार घन फीट बालू के भंडारण को सीज कर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाई से अवैध रुप से बालू भंडारण करने वालों में हड़कम्प मच गया है। बताया जाता है कि शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों एवं खनन विभाग को अवैध रुप से बालू का भंडारण करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाकर सख्त कार्यवाई करने का आदेश दियाा गया है। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर व खनन अधिकारी अरविंद यादव भारी पुलिस बल के साथ बगही गांव के समीप जीटी रोड के किनारे दो लोगों द्वारा अवैध बालू भंडारण का सघन जांच पड़ताल किया गया। इस दौरान मौके पर किसी भी द्वारा कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी गयी। जिस पर टीम ने आवश्यक कार्यवाई कर सैयदराजा पुलिस को मामले को सुपुर्द कर दिया गया। यहां पर एक व्यक्ति द्वारा सात हजार घन फीट व दूसरे ने आठ हजार घन फीट बालू का अवैध रुप से भंडारण किया गया था।