मुगलसराय प्रतिनिधि के अनुसार नगर के चंधासी वार्ड नंबर 12 की निवासी दीपा पत्नी एडवोकेट मुकेश कुमार ने भारी गहमागहमी के बीच पीडीडीयू नगर तहसील पहुंच बसपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नगर पालिक परिषद के चेयरमैन पद के लिए नामांकन किया। विदित हो कि एडवोकेट मुकेश कुमार पिछली बार नगर पालिका परिषद चेयरमैन की सीट पुरुष सुरक्षित होने पर स्वयं प्रत्याशी बने थे जिन्होंने अपने शिक्षा और अच्छे कार्य करने के बल पर लोगों का काफी समर्थन प्राप्त किया था। इस बार महिला सुरक्षित हो जाने पर नगर में कुछ कर दिखाने के विश्वास को संजोए रखते हुए उन्होंने अपने धर्म पत्नी को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है । उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कार्य के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण होता है। यदि जनता ने मुझ पर विश्वास जताया तो निश्चित ही विकास के नए आयाम जोडऩे का कार्य सभी को साथ लेकर करने का प्रयास करूंगा ।