चंदौली

चंदौली।एनआईसी में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न


चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी शिद्दत के साथ लगा है। इस क्रम में शुक्रवार की देर शाम एनआईसी कक्ष में ईपीडीएस साफ्टवेयर के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य प्रेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव को सफल तरीके से संपन्न कराने के लिए कुल 1865 पोलिंग पार्टियों की तैनाती हुई है। 10 प्रतिशत अतिरिक्त लोगों की ड्यूटी लगाते हुए कुल 7460 मतदान कार्मिक लगाये गए हैं। इसके अलावा 213 क्रिटिकल बूथों के लिए अतिरिक्त माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ कुल 234 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। विधानसभा मुगलसराय में 452 बूथों के लिए रिजर्व रहेगी। इस तरह कुल 498 पोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है। इसी तरह विधानसभा सकलडीहा में 389 बूथों के लिए रिजर्व सहित कुल 498 पोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है। विधानसभा सैयदराजा में 393 बूथों के लिए रिजर्व सहित कुल 433 पोलिंग पार्टी की बनाई गई हैं। विधानसभा चकिया में 460 बूथों के लिए रिजर्व सहित कुल 506 पोलिंग पार्टियों की तैनाती की गई है। रेंडमाइजेशन के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मोहम्मद सोराका ने ईपीडीएस साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण, मोहम्मद सोराका उपस्थित थे।