चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ से होम्योपैथिक चिकित्सक के अपहरण की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिसिया कार्यवाही में उक्त चिकित्सक के अपहरण की साजिश करने वाले चार अपहरणकर्ता भी पुलिस के हत्थे चढ़े। इस दौरान बिलारीडीह अंडर पास के समीप अपहरणकर्ताओं व पुलिस बल में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक अपहरणकर्ता के पैर में गोली लगी। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कार से फिरौती में मांगी गयी 40 लाख 50 हजार रुपये की रकम बरामद की। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने रामनगर स्थित एक मकान पर छापा मारकर अपहृत चिकित्सक को सकुशल बरामद कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उक्त मामले का आईजी वाराणसी एसके भगत ने बुधवार को खुलासा किया और पूरी पुलिस टीम के कार्यों को जमकर सराहा। आईजी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने होम्योपैथ चिकित्सक डा० अमरेश्वर दास मौर्य के परिजनों से फिरौती में 70 लाख रुपये की मांग की थी। दो जून को डाक्टर के पिता द्वारा 40 लाख 50 हजार रुपये इक_ा होने पर अपहरणकर्ताओं द्वारा रामनगर के पास पैसा लेकर आने की बात कही गयी। इसके बाद पुलिस दल न उनके वाहन का पीछा किया। इस बीच अपहरणकर्ताओं ने कटरिया अंडर बाईपास के पास रुपये के साथ आने को कहा। वहां अपहरणकर्ता चिकित्सक के पिता से पैसे लेकर चंदौली की तरफ निकल गए। इसके बाद पुलिस की सभी सक्रिय टीमें एलर्ट हो गयी और बिलारीडीह के अंडर पास के समीप पुलिस दल ने अपहरणकर्ताओं की टाटा जेस्ट कार को घेर लिया। इसके बाद कार सवार अपहरणकर्ता राजीव सिंह व सुरेश यादव अपने वाहन को सर्विस रोड पर छोड़कर भागने लगे और इसी प्रयास में उन्होंने पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायरिंग भी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में भाग रहे एक अपहरणकर्ता को पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को बल प्रयोग कर पकड़ लिया और पूछताछ किया तो उन्होंने टेंगरा मोड स्थित विनोद कुमार के मकान में अपहृत चिकित्सक को रखे जाने की बात बताई। पुलिस ने फौरी तौर पर उक्त मकान पर छापेमारी की जहां दो अन्य अपहरणकर्ता अभिषेक उर्फ सत्यम पटेल व प्रतीक त्रिपाठी को गिरफ्तार किया।
Related Articles
चन्दौली।शार्ट सर्किट से २५ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
Post Views: 348 अलीनगर। थाना क्षेत्र के संघति गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण लगभग 25 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया। वही फायर ब्रिगेड को लेट से पहुंचने से आक्रोशित किसानों ने कुछ देर […]
चंदौली। जीटी रोड के सहारे चल रहे लान व रेस्त्रां
Post Views: 718 मुगलसराय। नगर में जीटी रोड लगायत कुछ अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छोटे बड़े वैवाहिक लान खुले हैं। जिसके अन्दर सुविधा देने के नाम पर लाखों रूपये किराया लिया जाता है। परन्तु शादी में आने वाले बराती व घरातियों के वाहनों को खड़े करने के लिए कोई स्थान चिन्हित नहीं किया […]
Lucknow Election Result : लखनऊ में एतिहासिक जीत, 71 साल बाद मोहनलालगंज में खिला कमल
Post Views: 11,617 लखनऊ, लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, सरोजनीनगर में राजेश्वर सिंह और मोहनलालगंज से अमरेश कुमार ने कमल खिला दिया है। ब्रजेश पाठक 40000 वोट, राजेश्वर सिंह 12500 वोट और अमरेश कुमार ने 16581 वोटों से जीत दर्ज की है। ब्रजेश पाठक को कुल 107299 मत मिले। […]