चहनियां। मारुफपुर में चल रहे सात दिवसीय संगीत मय श्री राम कथा के छठें दिन बुधवार को कथा सुनाते हुए पूज्य शशिकांत जी महाराज ने कहा कि राम जी ने धनुष को उठा के तोड़ दिया और जानकी जी ने श्री राम जी को जयमाल पहनाया। धनुष अभिमान का प्रतीक है। सीता भक्ति है । जीवन में भगवान की भक्ति पाना हो तो अभिमान रूपी धनुष का खंडन करना ही होगा। जब तक ये अभिमान रूपी धनुष नही टूटेगा तब तक भक्ति का आगमन जीवन में नही हो सकता। परन्तु विचार करने योग्य बात ये है कि श्रीराम जी ने धनुष को मध्य से तोड़ा। ऊपर से नही तोड़ा नीचे से नही तोड़ा बिलकुल मध्य से तोड़ा। क्योंकि धनुष अभिमान का प्रतीक है और अभिमान कभी बाल्यावस्था में नही होता अभिमान कभी बृद्धावस्था में नही होता। अभिमान तो मध्य के युवावस्था में ही होता है। सफलता प्राप्त करनी हो और शांति रूपी सिया को पाना हो तो अभिमान रूपी धनुष का टूटना आवश्यक है। आज अहंकार के वशीभूत होकर अनेक परिवार टूट के बिखर रहे। अपने अहंकार के कारण कोई झुकना नही चाहता और परिवार में अशांति फैल रही है। जब हमारे जीवन से अहंकार दूर होगा तब ही जीवन में शांति रूपी सिया का आगमन होगा । बाल ब्यास ने कहा की की जब धनुष टुटा तो लोगो ने धनुष से कहा की धनुष तुझे राम जी ने तोड़ दिया और अपने चरणों में गिरा के तुम्हारा अपमान कर दिया। धनुष ने कहा मुझे तो टूटना ही था क्योंकि जब तक मैं जुड़ा था लोगों को तोड़ता था और आज मेरा टूटना भी सार्थक हो गया क्यों की मेरे टूटने से मैंने राजा राम और महारानी सिया को जोड़ दिया और राम जी ने मुझे अपने चरणों में गिरा कर मेरा सम्मान किया क्यों की जब राम जी मुझे उठा रहे थे तो मुझे संकोच हो रहा था की मैं राम जी का दास हु और दास को सर पर नही दास को तो भगवान के चरणों में ही होना चाहिए । राम जी ने मुझे अपने चरणों में डाल दिया इसका मतलब श्री राम जी ने मुझे स्वीकार लिया।
Related Articles
चंदौली। सरकार की योजनाओं से लोग हुए लाभाविंत:सूर्यमुनि
Post Views: 190 सकलडीहा। क्षेत्र के बरठी स्थित कालेश्वर मंदिर परिसर में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में संगठन व बूथ को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गयीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर […]
चंदौली।आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर चलाया जागरुकता अभियान
Post Views: 1,006 मुगलसराय। जंक्शन पर सासाराम के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समस्या एवम् समाधान सहायता संघ रेलवे चाइल्डलाईन डीडीयू एवम आरपीएफ डीडीयू की टीम द्वारा प्लेटफार्मों पर एवम् ट्रेनों में कोरोना एवम् नवरात्र पर्व त्योहार को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों के साथ साथ रेलवे कर्मचारियों, टेंपो ड्राइवर कुलियों को भीड़ भाड़ के […]
चंदौली।पूर्व विधायक के निरीक्षण में बंद मिला चिरईगांव अस्पताल
Post Views: 539 सैयदराजा। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू गुरुवार को चिरईगांव स्थित नवउद्घाटित प्राथमिक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल गेट पर ताला लटकता देख भड़क उठे। उन्होंने एक बार फिर स्थानीय विधायक, सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ हमला बोला। कहा कि भाजपा ने विकास व जनकल्याण […]