धीना। गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 युगल किशोर राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी, सैयदराजा, अमड़ा का औचक निरीक्षण किया। इसमें अस्पताल पर व्याप्त साफ सफाई, उपस्थिति रजिस्टर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी लिया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अस्पताल पर निरीक्षण होने पर स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कम्प मचा रहा। पीएचसी बरहनी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय के अचानक से पहुंचने से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण में उपस्थिति रजिस्टर व अस्पताल पर प्रसूति गृह व उपलब्ध उपकरणों की जांच पड़ताल किया। दवाओं की उपलब्धता जांच पड़ताल कर अस्पताल पर साफ.सफाई रखने पर विशेष बल दिया गया। वहीं अमड़ा, सैयदराजा पर भी निरीक्षण कर दवा का स्टॉक व चिकित्सकों व कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल पर आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए। अन्यथा शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल पर मरीजों का समुचित इलाज किया जाए। इस मौके पर द्वितीय प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 गौरव नंदन, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूर्यप्रकाश, डा0 एस पी त्यागी, संजय, विनय, रोशन, संतोष, तेजप्रताप भारती, विनय, छोटे, सुदामा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।