चकिया। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार को मंगरौर गांव के पास से घेराबंदी कर अवैध असलहा के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद पिकअप को सीज कर दिया गया और पशुओं को पशु आश्रय केंद्र पर भेज दिया गया। कोतवाली पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक ने पकड़े गए पशु तस्करों से पूछताछ की। बताया कि कोतवाल राजेश यादव को सुबह लगभग 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली की अहरौरा मीरजापुर की ओर से दो पिकअप पर पशुओं को बेतरतीब ढंग से लादकर वध के लिए बिहार कुछ पशु तस्कर ले जा रहे हैं। कोतवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार को जाने वाले प्रमुख रास्ते पर घेराबंदी कर दी। मगरौर गांव के पास सुबह लगभग 9 बजे बगैर नंबर की दो पिकअप तेज गति से आते हुए दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अपने कब्जे में ले लिया। तीन पशु तस्कर पुलिस के गिरफ्त में आए। पकड़े गए तस्कर मुकद्दस पुत्र रफीक निवासी वार्ड नंबर 5 डाकबंगला रोड चंदौली के पास से 315 बोर का अवैध असलहा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दो पशु तस्करों ने अपना नाम कोतवाली अंतर्गत पुरानी बाजार निवासी तुफैल अहमद पुत्र इस्माइल अहमद व सलमान उर्फ मोनू पुत्र मैनुद्दीन खान बताया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पशु तस्कर मुकद्दस पशु तस्करी के मामले में शातिर किस्म का है। कोतवाली में उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वही फरार अभियुक्तों के बारे में पहचान कर ली गई है।