चंदौली

चंदौली।बिजली समस्याओं के प्रति विभाग उदासीन:मनोज


धानापुर। जर्जर तार, खम्भा बदलने व ट्रांसफार्मर अन्यत्र बने फाउंडेशन पर रखने के लिए बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे लेट लतीफी की शिकायत पर बुधवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू कस्बा स्थित थाना पर पहुंच कर विभागीय अधिकारियों से वार्ता किया और कहा कि गुरुवार तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो शुक्रवार को सपा थाना के सामने धरना देने को बाध्य होगी। मनोज सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर आया हूँ। इस सम्बंध में बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से बात किया है। कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जायज काम कराने के नाम पर जनता से धन उगाही की जा रही है। लोगों ने चन्दा करके यहाँ फाउंडेशन बनवाया है मगर अभी तक ट्रांसफार्मर यहाँ नही रखा गया बल्कि और धन की मांग की जा रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि काम करवाने के नाम पर सूची दे कर विभाग धन वसूली कर रहा है। जर्जर तार आये दिन टूट कर गिर जा रहे हैं। लोगों की जान पर बन आयी है मगर स्थानीय जनप्रतिनिधि व बिजली विभाग उदासीन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जुमलेबाजों की सरकार है। सिर्फ बाते करते हैं ये लोग। अगर गुरुवार तक ट्रांसफार्मर, तार व खम्भा बदलने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो शुक्रवार को समाजवादी पार्टी थाना के सामने धरना करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।