चंदौली

चंदौली।जनपद में मेगा शिविर का आयोजन


चंदौली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ३१ अक्टूबर से १३ नवम्बर तक विधिक जागरूकता के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित है उपरोक्त अभियान के तहत रविवार को सदर तहसील चंदौली में पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में मेगा कैंप के माध्यम से नागरिकों के मौलिक अधिकारों के बारे में बताते हुए बताया गया कि भारतीय संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान के तीसरे भाग के अनुच्छेद 12 से 35 तक में किया गया है तथा संविधान के भाग 4 क के अनुच्छेद 51क में नागरिकों के मूल कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं। आम जनमानस को इससे संबंधित हैंडबिल तथा पंपलेट भी वितरित किया गया। सकलडीहा तहसील में ग्राम सभा सोनबरसा टांडा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे तथा जागरूकता अभियान चलाया गया । इसके साथ ही तहसील चकिया में भी नागरिकों के मूल कर्तव्य तथा मौलिक अधिकार के बारे में लोगों को जागरूक किया गया इसी क्रम में तहसील मुगलसराय में भी व्यापक रूप से विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही आगामी 12 नवम्बर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया गया।