चंदौली

चंदौली।आरपीएफ ने शहीदों को दी श्रद्घांजलि


मुगलसराय। डीडीयू जंक्शन पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के अगुआई में डीआरएम राजेश पांडेय के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान आरपीएफ की बैंड कर्मियों ने देशभक्ति धुन बजाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी मंडल अधिकारीगण साथ ही आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एच न राम एवम् आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह व अन्य निरीक्षक गण उपस्थित रहे। चंदौली कार्यालय के अनुसार चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्याम बिहारी द्विवेदी ने कहा कि देश को आजाद कराने में रणबांकुरों ने बलिदान दिया जिनके चलते आज हम सभी आजाद फीजा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के बैंड को बजाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद जिले के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें आरपीएफ के अलावा स्थानीय लोगों की भी सहभागिता होगी। वहीं स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम आयोजित करने का उदेश्य लोगों में देश.प्रेम और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को विकसित करना है। इस दौरान एसआई राजेश कुमार चंद्र, अशोक कुमार सिंह, मुन्ना कुमार राय, एसएस यादव, राजीव यादव, अनिल कुमार मौर्या मौजूद रहे।