चंदौली

चंदौली।उद्यमियों को सुविधा, सुरक्षा पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्घ


पड़ाव। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में वाणिज्य एवं विदेश व्यापार विभाग भारत सरकार के निर्देशन में वाणिज्य उत्सव एक्सपोर्टर्स कांनक्लेव का आयोजन कटेसर स्थित एक होटल में किया गया। इस दौरान व्यापार संबंधित समस्या और निर्यात पर चर्चा किया गया। जबकि कुछ उद्यमियों द्वारा उत्पादित सामानों की स्टाल के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडला आयुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल ने देखकर सराहना की। वही मुख्य आकर्षण का केंद्र चंदौली में पैदावार ब्लैक राइस रहा। व्यापार को कैसे बढ़ावा मिले और जनपद का प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एक अलग पहचान मिले और व्यापारियों को शासन द्वारा सुविधा व प्रशासन द्वारा कैसे सुरक्षा मिले इन सभी बातों पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंडला आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कहा कि आप सभी उद्यमियों को शासन द्वारा जितनी व्यवस्थाएं हैं। वह सभी आप लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान उद्यमियों ने भी व्यापार में बाधक बन रही समस्याओं को रखा। जिस पर मंडलायुक्त ने शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का उद्यमियों को भरोसा दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार व उद्यमियों का समन्वय व्यापार को शिखर पर पहुंचा सकता है। यदि आपको किसी तरह की कोई समस्या आ रही हो तोा उसे तत्काल संज्ञान में लाये। उसके निराकरण का प्रयास किया जायेगा। मौके पर जिला अधिकारी संजीव सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मंडल उमेश कुमार सिंह उपनिदेशक डीजीएफटी वाराणसी गगनदीप उपायुक्त उद्योग चंदौली गौरव मिश्रा पद्मश्री विजेता जी आई एक्सपोर्ट डॉक्टर रजनीकांत एजीएम यस आईडीबीआई नितिन जालान ईसीजीसी मुरलीधर महतो एपीईडी सीबी सिंह असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर इंडियन रेलवे नरेंद्र कुमार, औद्योगिक नगर एसोसिएशन रामनगर अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, राकेश कुमार जायसवाल, चंदेश्वर जायसवाल, प्रदीप चौरसिया व सैकड़ों की संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।