मुगलसराय। लालबहादुर शास्त्री क्रय बिक्रय केन्द्र स्थित सी ब्लाक नया भवन की हालत पुराने भवनों से भी दयनीय हो गयी है। जिसकी जर्जर हो चुकी छत की प्लास्टर गिरने लगे हैं। इस बाबत लोगों ने पूर्व में भी अवगत कराया था। लेकिन पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से दिन प्रतिदिन हालत दयनीय होती जा रही है। लगभग ५ वर्षों पूर्व कटरे में छत पर ग्रील तो लगाया गया लेकिन जर्जर हो चुके छत व बारजों की मरम्मत कराना जरूरी नहीं समझा गया। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। इसी तरह की एक घटना सोमवार की शाम नये भवन के एक दुकान में चल रहे हिन्दी दैनिक आज के दफ्तर में घटित हुई जहां छत के प्लास्टर गिरने से कुर्सी, टेबल, कम्प्यूटर छतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा था कि उस समय कार्यालय बन्द था नहीं तो जानमाल की भी छति होने के साथ ही अन्य आवश्यक सामान क्षतिग्रस्त हो जाती। अभी भी छत का आधा हिस्सा गिरने की स्थिति में है। जिससे भारी हानि हो सकती है। उपरोक्त नये भवन के बारजे कभी भी गिर सकते हैं। सीढिय़ों के रिटर्निंग वाल भी जगह जगह फट गयी है। इसके पूर्व भी डी ब्लाक का छज्जा अचानक गिर गया था। आयेदिन भवनों के प्लास्टर व छज्जा गिरने को लेकर दुकानदार भयभीत है। जिनके साथ कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।