चंदौली

चंदौली।एसडीएम ने मारा छापा, सैकड़ों कुंतल गेहूं जब्त


सकलडीहा। क्रय केंद्रों पर गेंहू की आवक न होने से प्रशासनिक अमला एक्शन मोड में है। बुधवार डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर एसडीएम मनोज कुमार पाठक तहसील क्षेत्र के विभिन्न आढ़तो पर छापेमारी की।जिसमे सैकड़ो कुन्तल गेंहू डंप पाया गया। एसडीएम ने गेंहू को कब्जे में लेते हुए विपणन प्रभारी को सुपुर्द कर दिया। आपको बता दे कि इस समय विभिन्न सरकारी क्रय केंद्रों पर गेंहू की खरीद चल रही है। परंतु किसान इन केंद्रों पर अपनी उपज बेचने नही जा रहे है। इसके पीछे कारण यह है कि सरकारी मूल्य से ज्यादा भुगतान प्राइवेट एजेंसियां कर रही है। लिहाजा किसान अपनी उपज गांव में ही बिक्री कर दे रहे है। जिससे सरकारी खरीद औंधे मुंह गिर गयी है। आलम यह हो गया है कि जिस विपणन शाखा पर 25 हजार कुन्तल गेंहू खरीद का लक्ष्य है। वहा महज 150 कुन्तल ही खरीद हो पाया है। इस सुस्त खरीद को देखते हुए प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। बुधवार को एसडीएम मनोज पाठक ने इटवा, बहेरी, बरहन व कमलापुर स्थित तीन आढ़तियों के यहा छापा मारा। जिसमें 450 कुन्तल गेंहू जब्त किया गया। इसके साथ ही बीते मंगलवार को चहनियां क्षेत्र में भी अभियान चलाकर 350 कुन्तल गेंहू को कब्जे में लिया गया था। लगातार छापेमारी से आढ़त कारोबारियों में हड़कंप मचा है। इस सम्बंध में एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दो दिन में लगभग 800 कुन्तल गेंहू जब्त किया गया है।जब्त गेंहू को विपणन प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया है।