चंदौली

चंदौली।कलेक्ट्रेट के बाहर रिकाउंटिंग के लिए हंगामा


चंदौली। सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियानी ग्राम प्रधान के लिए बीते नौ मई को हुए मतदान के बाद मतगणना मंगलवार को सदर ब्लाक में हुई। इस दौरान मतों की गिनती में निष्पक्षता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए। मंगलवार को मतगणना के बाद हथियानी ग्राम पंचायत के हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने धांधली का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट मार्ग पर धरना दिया। इस दौरान शासन.प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि बूथ पर अधिक वोट पड़े। लेकिन मतगणना में कम वोटों की ही गिनती की गई। आरओ ने धांधली करते हुए दूसरे प्रत्याशी को 15 वोटों से जीत दिला दी। ऐसे में दोबारा मतगणना कराई जानी चाहिए। विदित हो कि हथियानी ग्राम पंचायत में नामांकन के बाद प्रत्याशी राजेंद्र चौहान की मौत हो गयी थी। इसकी जानकारी होते ही प्रशासन ने उक्त गांव के प्रधान पद के मतदान को रोक दिया। इस बीच मृत उम्मीदवार राजेंद्र के पुत्र ने नामांकन किया और मतदान के लिए नौ मई की तिथि नियत हुई। मतगणना के दौरान हथियानी गांव के प्रधान प्रत्याशी अरविंद चौहान 15 वोट से हार गए। इससे बौखला, समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां मुख्य मार्ग पर धरना पर बैठ गए। आरोप लगाया कि मतगणना में धांधली की गई है। आरोप है कि मतदान के दिन बूथ पर करीब 2600 मत पड़े लेकिन २३०० मतों की ही गिनती हुई।