सकलडीहा। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर बुधवार को उकनी पाल राय गांव के एक धान व्यापारी द्वारा दर्जनों किसानों का लाखों का धान सहित लाखों रूपया नगदी अन्य लोगो का लेकर परिवार सहित फरार हो गया है। जिसकी जानकारी होने पर किसान सहित अन्य व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। बुधवार को किसानों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर धान व्यापारी द्वारा घोटाला का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। तहसील प्रशासन और कोतवाली में धान व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराया। उधर व्यापारी के परिवार सहित गायब होने व मोबाइल बंद होने पर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। उकनी पाल राय गांव के एक धान क्रेता लम्बे समय से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों से धान की खरीदारी करता रहा। इसके अलावा गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान और सकलडीहा में बाइक एजेंसी चलाता था। जिसको लेकर कस्बा के कई व्यापारी और बैंकों से लाखों रूपया का कर्ज लिया था। कस्बा के एक व्यापारी द्वारा बाइक एजेंसी अपने नाम से करा लिये जाने पर धान विक्रेता मानसिक रूप से परेशान था। पिछले तीन दिन पूर्व धान व्यापारी परिवार के साथ कही लापता होगया है। तहसील प्रशासन और केातवाली पहुंचकर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लिखित शिकायत किया। उ इस मौके पर विरोध जताने वाले अजय कुमार सिंह, राकेश सिंह, मातेश्वरी सिंह, अवधेश नारायण सिंह, अजय सिंह, होरीलाल शर्मा, राम प्रेवश, हर्ष कुमार, राजकुमार, रामाश्रय यादव, गुप्तेश्वर तिवारी, राजेश सिंह मिंटू आदि मौजूद रहे।