पड़ाव। रतनपुर गाँव में स्थित कैमब्रिज विद्यालय में वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के कार्यक्रम मे आये मुख्य अथिति विधायक रमेश जायसवाल व हरिश्चन्द्र पी जी कालेज के प्रोफेसर डॉ धीरेन्द्र पांडेय ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि बच्चों ने प्रस्तुत की गयी सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय है। इनकी प्रतिभा इनके कार्यो से झलकती है। जिनको और निखारने की जरुरत है। विद्यालय में भिन्न भिन्न संस्कृति कार्यक्रम बच्चे व बच्चियों के द्वारा मनमोहन ढँग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम मे आये अभिभावको ने लुफ्त उठाया। जिसमें मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक भरत पाण्डेय, सहायक शिक्षक राजेश तिवारी, अमित गौतम, सुषमा जायसवाल, श्वेता राय, माया पांडेय, सरोज, आभा उपाध्याय, शबनम, नम्रता, सुमन, शालिनी जायसवाल, अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधक सच्चीदानन्द राय ने किया।
Related Articles
चंदौली। बैंक प्रबंधक ने विधवा को दिया बीमा धनराशि
Post Views: 634 सैयदराजा। क्षेत्र के लिए अच्छी खुशखबरी है जिसके तहत् यूबीआई की शाखा दुधारी के शाखा प्रबंधक समीर कुमार ने एटीएम कार्ड बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी रिंकू देबी को दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया। जिसके चलते विधवा परिवार को एक सहारा मिल जाएगा जिससे वह अपने बच्चों का सहारा बन […]
चंदौली। माह-ए-मोहर्रम दफन किए गये ताजिए
Post Views: 446 चंदौली। मोहर्रम के दसवीं पर जिले के अजादारों ने नम आंखों के साथ ताजियो के फूल चुनकर करबला में दफन कर दिए। इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर जुलूस व अखाड़ा निकालने पर पूर्ण पाबंदी रही। सुरक्षा के मद्देनजर थानों की फोर्स पूरे दिन चक्रमण करती रही, ताकि नियमों का पालन हो सके। […]
चदौली। मार्ग पर बह रहे नाबदान पानी को लेकर प्रदर्शन
Post Views: 424 चहनियां। चहनियां कस्बा में पीडीयूनगर मुख्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क में गढ्ढे में फैले गिट्टी व कीचड़ को लेकर कस्बावासियों ने प्रदर्शन किया। आने जाने वाले लोग उसी में फंसकर गिर रहे है। मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि मार्ग […]