चंदौली

चंदौली।कोरोना टीकाकरण के लिए किया जागरुक


चहनियां। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए शासन स्तर पर हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। इसी प्रयास के तहत शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार व शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सन्दीप कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने विशेष अभियान चलाकर चहनियां कस्बा स्थित दुकानों व सवारी वाहन संचालकों के कोरोना टीकाकरण कार्ड की जांच करते हुए टीकाकरण से वंचित लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया। टीकाकरण न होने की दशा में उनकी सूचना सक्षम अधिकारियों को दी जायेगी जहां से कड़ी कार्यवाई हो सकती है। दुकानदार व सवारी वाहनों के चालक तथा सार्वजनिक स्थलों पर कार्यरत लोग कोरोना टीकाकरण जरूर करायें। टीकाकरण से आच्छादित न होने की दशा में उनके कार्यों में शासन स्तर पर रूकावट डाली जा सकती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सन्दीप कुमार ने अन्य कर्मियों के साथ मिलकर चहनियां कस्बा में संचालित दुकान संचालकों व सवारी वाहन चालकों के टीकाकरण कार्ड की जांच किया म।जो लोग कार्ड दिखाने में असफल रहे उन्हें जल्द से जल्द टीकाकरण करा लेने के लिए जागरूक किया। इस दौरान मुख्य रूप से समीक्षा अधिकारी अशोक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, डाक्टर सुरेंद्र, विजय, शैलेश, सीएचओ दुर्गा प्रसाद यादव, धर्मेंद्र, सुनील कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।