चंदौली

चंदौली।समवर्ती सोशल आडिट टीम का प्रशिक्षण सम्पन्न


धानापुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को एक दिवसीय महात्मा गांधी नरेगा योजना की समवर्ती सोशल आडिट टीम का प्रशिक्षण किया गया जिसमे कुल बत्तीस प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। बताया जाता कि उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों का चरण भौतिक सत्यापन हेतु धानापुर ब्लॉक कुल 84 गावो में सोशल आडिट आगामी 23 जून से प्रारम्भ हो रही है जिसमे सोशल आडिट टीम गावो की आडिट करेगी। जिसमे एक टीम में दो सदस्य नियुक्त किए जा रहे है। जो गावो में कोविड्ड 19 का पालन करते हुए आडिट करेगे। प्रशिक्षण के दौरान धानापुर ब्लॉक कोविड नेटर प्रिया सिंह ने टीम के सदस्यों को समवर्ती आडिट के सम्बन्ध में बिंदुवार प्रशिक्षण दिया साथ ही मनरेगा योजना के तहत गावो में होने वाली आडिट के प्रति पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया साथ ही कोडिनेटर सरिता देवी ने भी मनरेगा योजना में हुए कार्यों के सोशल आडिट के सम्बन्ध में टीम को विस्तृत जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीप्रकाश यादव, सुरेश सिंह, अरविंद यादव, संतोष कुमार, सरोज देवी,जयप्रकाश, बेचन प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे ।