सकलडीहा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सकलडीहा विधान सभा से रहे भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी सकलडीहा तहसीलदार वंदना मिश्रा से मिलकर विधानसभा सकलडीहा क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों एवं क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर बात किया। इस दौरान क्षेत्र से आयी तमाम समस्या और सुझाव से भी तहसीलदार को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, व्यापारियों सहित आमजनों के हित के लिए कटिबद्घ है। ऐसे में सरकार के सभी योजनाओं का व मूलभूत विकास का लाभ मिलना चाहिए। मेरे क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान कई जटिल समस्याएं संज्ञान में आयी जिसको लेकर मैं आपसे मिलना जरुरी समझा। मेरे द्वारा अवगत कराये गये बिन्दुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए निदान कराने की पहल करें। कहा कि विकास कार्यो के निष्पादन में मेरे द्वारा जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी मैं उसके लिए कटिबद्घ हूं। विकास कार्य में किसी तरह का पक्ष पात नहीं होना चाहिए। व्यापारियों की सुरक्षा, किसानों की समस्याओं व आमजन से मिली शिकायतों को दूर करें जिससे की किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े।