सकलडीहा। डेमोक्रेटिक बार सकलडीहा के संरक्षक अजय कुमार सिंह ने गांव के गरीबों को निरूशुल्क कानूनी सलाह व मदद दिलाने की पहल शुरू किया है। रविवार को अवकाश के दिन गांव में घूमकर लोगों को कानूनी सलाह और मदद के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान कई अधिवक्ता मौजूद रहे। गांव के गरीब छोटी छोटी बात को लेकर तहसील और थाने में सुबह से शाम तक प्रतिदिन परेशान रहते है। ऐसे गरीब परिवार को सकलडीहा डेमोक्रेटिक बार के अधिवक्ताओं ने मदद करने का पहल शुरू किया है। डेमोक्रेटिक बार के संरक्षक अजय कुमार सिंह ने निरू शुल्क कानूनी सलाह और मदद का भरोश दिया है। इस क्रम में बलापुरए नागेपुरए ईटवा गांव के गरीबों से मिलकर लोगों को कानूनी सलाह के लिये जागरूक किया। इस मौके पर डेमोक्रेटिक बार के वरिष्ठ अधिवक्ता उपेन्द्र नारायण सिंह पूर्व उपाध्यक्ष, दुर्गेश सिंह, आशुतोष सिंह, सुरेश यादव, उपेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।