दुलहीपुर। नियामताबाद विकास खण्ड के हरिशंकर पुर गांव में डायरिया की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं लगभग 1 दर्जन लोगों का इलाज वाराणसी के जामिया हॉस्पिटल में हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीशंकरपुर के चांदपुर मोहल्ले में बुनकर बस्ती में गन्दे पानी की निकासी ना होने के कारण पानी का सडऩ हो रहा है । लोगों की माने तो दुषित मानी से डायरिया होने के बाद मारिया खातून 4 वर्ष, कैनात 7 वर्ष की मौत हो गई वहीं पर गुलाम नबी 11 वर्ष, जुलकरनैन 3 वर्ष, रेशमा 18 वर्ष, अस्तर निशा 45 वर्ष, गुलअफ्शा 18 वर्ष, अनवर अहमद 50 वर्ष, तहजीब 1 वर्ष, रानी 18 वर्ष, निसार 8 वर्ष, शहनाज 25 वर्ष, आमिर सोहेल 4 वर्ष का इलाज वाराणसी के जामिया हास्पिटल में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बुनकर मजदूर क्षेत्र में जल निकासी के बाबत आज तक कार्य नहीं हो सका जिस कारण बरसात में स्थिति गंभीर हो जाती है। जगह – जगह जल जमाव व गंदगी से संक्रामक रोग पांव पसारने लगते हैं। ग्रमीणों ने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवश्यक कारगर कदम उठाने की मांग की है। गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य किये जाने के बाबत सीएमओ ने कहा कि गांव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्य कराये गये है। आगे भी स्थिति पर पूरी नजर है।