चंदौली

चंदौली।पंचायत भवन निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन


चहनियां। विकास खण्ड चहनियां के नदेसर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के लिए शुक्रवार को बाबा कीनाराम बैष्णव मठ समिति नायकडीह सोनियापार गाजीपुर पंजीकृत ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा कीनाराम मठ रामशाला मारूफपुर के पीठाधीश्वर महन्त गोपाल दास जी महाराज व प्रबन्धक रामकृष्ण सिंह अलगू ने भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। इस दौरान पीठाधीश्वर महन्त गोपाल दास जी महाराज ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर सबको मिलकरक विकास कार्य के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल लोग सामाजिक कार्य में धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों को राजनीतिक अखाड़ा बनाने लगे है। अपने व्यक्तिगत रंजिश को विकास कार्यों में लाकर कार्य को बाधित कराने का प्रयास करते है जो कहीं से भी उचित प्रतीत नही होता है। वहीं प्रबन्धक रामकृष्ण सिंह अलगू ने कहा कि गांव क्षेत्र के बिकास के लिए सबको एकजुट होना चाहिए। हर बात का राजनीतिकरण करना कहीं से भी उचित नही है। शासन स्तर पर संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसके लिए हर सजग व्यक्ति का कर्तव्य है। इस दौरान मुख्य रूप से मठ के पुजारी बाबा तिलकधारी दास, अमरनाथ सिंह, ज्वाला पांडेय, सत्य प्रकाश राय, ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव, शिवशंकर यादव, रमाशंकर यादव, गुड्डु यादव, अनिल यादव, बुल्लू यादव, बीरेन्द्र यादव सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।