चंदौली

चंदौली। मंडलायुक्त ने अस्पताल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा


चंदौली। मंडलायुक्त व जनपद के नोडल अफसर दीपक अग्रवाल जनपद भ्रमण के दूसरे दिन जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं आला अफसरों के साथ जिला अस्पताल में कोरोना महामारी के तृतीय लहर के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में आइसोलेशन वार्ड, आक्सीजन प्लांट, जनरल वार्ड, पीकू वार्ड आदि का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रवेश करते ही परिसर में अस्पताल के सामने व्याप्त गंदगी को देखकर बेहद खफा हुए । उन्होंने उसके समुचित निस्तारण का कड़े निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए। आयुक्त द्वारा अस्पताल परिसर में लगें 500 व 100 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को पूरी तरह से कार्यकारी रखा जाए। मातृ शिशु विंग अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहां बेतरतीब ढंग से रखें बेडो, स्ट्रेचरों को देखकर गहरी नाराजगी जताई और व्यवस्थित ढंग से रखें जाने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने बच्चों के आईसीयू पीडियाट्रिक कक्ष के निरीक्षण के दौरान बेड, वेंटिलेटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर आदि व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा अपने समक्ष वेंटिलेटर का डेमो भी देखा गया। उन्होंने पीकू वार्ड में साफ. सफाई की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूरी तरह से साफ सफाई के साथ वार्ड को सेनेटाइज रखने के कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा जरूरी दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई तथा दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के लिए निर्देशित किया गया। अपने निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा बच्चों के लिए तैयार किये गए कोविड.19 वार्ड, प्रसवोत्तर वार्ड, रसोई घर, ब्लड बैंक, आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड आदि का निरीक्षण किया गया एवं वहां भर्ती मरीजों से पूछताछ कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा अस्पताल में रखें गये मेडिकल उपकरणों को तत्काल इंस्टॉल कर लिये जाने के निर्देश दिए गए। ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान ब्लड की उपलब्धता की जानकारी ली गई और पर्याप्त मात्रा में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा जिला अस्पताल के आकस्मिक एवं जनरल वार्ड का निरीक्षण किया गया।