चंदौली

चंदौली।ग्राम प्रधानों को दिया गया आनलाइन प्रशिक्षण


धानापुर। पंचायत राज विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखी करण योजना प्रशिक्षण कार्य शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से ब्लॉक के सभी 84 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को ऑन लाइन प्रशिक्षित किया गया। जिससे ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। पूरे विकास खंड में चार प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए थे। जिसमे न्याय पंचायतवार प्रधान बुलाए गए थे। बताया जाता है कि नव निर्वाचित प्रधानो की पहला एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण किया गया जिसमे धानापुर सभागार में निदिल्पुर, हिंगुतरगढ़, प्रेमाश्रयपुर, न्याय पंचायत के प्रधान, धानापुर पंचायत भवन में न्याय पंचायत धानापुर, खदान, आवाजापुर, डब्रिया पंचायत भवन पर, डबरिया, शांतिपुर, तोरवा, अवही, कमालपुर न्याय पंचायत भवन पर कमालपुर, एवती व लालपुर जनौली, हेतमपुर, न्याय पंचायत के प्रधान को एक दिवसीय ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रधान को निदेशालय पंचायत राज विभाग वाराणसी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रधान को पेन डायरी फाइल के साथ चाय नाश्ता व लंच दिया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी गुलाब सोनकर, रमेश चन्द सिंह, एडीओ पंचायत धानापुर राजा यादव, केंद्र प्रभारी आदि रहे।