चंदौली। विधानसभा चुनाव.2022 के मद्देनजर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन भी कलेक्ट्रेट में भारी गहमागहमी रही। अंतिम दिन सपा, कांग्रेस, एआईएमआईएम, आम आदमी समेत कुल 40 उम्मीदवारों ने नामांकन कर चुनावी रण में अपनी दावेदारी की। प्रमुख चेहरों में मुगलसराय के पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी छब्बू पटेल ने नामांकन किया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चंद्रशेखर यादव ने अपना नामांकन किया। उनके नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के तमाम दिग्गज नेता और अन्य विधानसभाओं के प्रत्याशी भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त एआईएमआई जन अधिकार पार्टी गठबंधन के मुगलसराय विधानसभा से आबिद अली व सैयदराजा से प्रत्याशी शाहजमा खान ने नामांकन किया। आम आदमी पार्टी मुगलसराय विधानसभा से प्रत्याशी डा० साजिद ने अपना नामांकन किया। मुगलसराय विधानसभा के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी के दयानिधि सिंह, जनता दल यूनाइटेड के संजय कुमार सिन्हा, निर्दल संतोष कुमार गुप्ता, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी मुरलीधर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कृषक दल पार्टी के विनोद, निर्दल विकेश कुमार, सर्वजन सनातन पार्टी जयप्रकाश, निर्दल इनायत उल्ला खान शामिल रहे। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। समग्र उत्थान पार्टी से अजीत सिंह ने मुगलसराय विधानसभा के लिए नामांकन किया। चकिया विधानसभा के लिए सीपीआईएमएल लिबरेशन प्रत्याशी अनिल पासवान, निर्दल उम्मीदवार कमला शंकर, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया माक्र्सवादी जयनाथ, सर्वजन सनातन पार्टी से रामकिशुन व रिपब्लिक प्रेसिडीयम पार्टी आफ इंडिया से उषा ने नामांकन किया। इसके अलावा निर्दल उम्मीदवार रामअवध खरवार, आम आदमी पार्टी से रवि शंकर, सुभासपा से विजयकांत पासवान, प्रमसपा से रामभरोस, आजाद समाज पार्टी कांशीराम होरीलाल, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी से अंजुमन ने अपना पर्चा भरा। सकलडीहा विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरिद्वार, राष्ट्रीय कृषक रामधारी यादव, आम जनता पार्टी के रविकांत विश्वकर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी शमीम राइन, सर्वजन सनातन पार्टी के महेंद्र नाथ तिवारी ने नामांकन किया। वहीं विधानसभा सैयदराजा के लिए निर्दल उम्मीदवार रविंद्र व रमेश, आम आदमी पार्टी के सुरेश सिंह, आजाद समाज पार्टी काशीराम सिद्धार्थ प्राण बाहू ने नामांकन किया।