चन्दौली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत चुनाव के तैयारी से संबंधित अधिकारियों संग बैठक की। बैठक के दौरान बताया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शासन व प्रशासन कटिबद्ध है। कहा कि पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों पर जिला प्रशासन लगातार पैनी नजर रख रहा है। चुनाव के दौरान उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बूथों पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करा लेने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारी को दिये। कहा कि बूथों पर आवश्यक प्रबंध टेबल, कुर्सी, मेज, विद्युत कनेक्शन, पेयजल छाया का मुकम्मल प्रबंध रहे। सभी उपजिलाधिकारी से कहा पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल पर भी तैयारियों की समीक्षा कर सारे प्रबंध सुनिश्चित कर लिया जाए। रवानगी स्थलों पर छाया, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ट्वायलेट एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। पोलिंग पार्टियों के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए पहले से तैयारियां कर ली जाय। पोलिंग पार्टियों हेतु वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता कर सुनिश्चित कर लिया जाय। अच्छी क्वालिटी का लाउड स्पीकर, अनाउंसमेंट सिस्टम रखा जाए। पर्याप्त मात्रा में हैंड सेनीटाइजर, मास्क, साबुन, शुद्ध पानी आदि की व्यवस्था पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतपेटी जमा होने वाले स्थलों मतदान केंद्र पर मौजूद रहे । कहा कि उपरोक्त समस्त व्यवस्थाएं कोविड.19 प्रोटोकॉल के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। मतदान कार्मिकों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त स्कूल बसों एवं प्राइवेट बसों/वाहन स्वामी को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत निर्वाचन हेतु वाहन तत्काल उपलब्ध करा दें अन्यथा वाहन उपलब्ध नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी, अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज आदि रहे।
Related Articles
चंदौली। गुरु शिष्य परम्परा पर आधारित बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी के उद्घोष
Post Views: 900 चंदौली। परम पूज्य अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी ने वर्ष 1990 के शारदीय नवरात्र के द्वितीया तिथि को उपस्थित श्रद्धालुओं व भक्तगणों को अपने आर्शीवचन में कहा कि हमारी और इनके साथ हमारा अलग अलग धर्म तो कहते है, व्यवस्था को व्यवस्था मतलब हमारी आचरण से व्यवस्था बनेगा। हम कहॉ पर किस […]
चंदौली।जवाहर नवोदय विद्यालय पर लगवाया गेट
Post Views: 660 चहनियां। विगत 13 साल से जनपद के जो अधिकारी न कर पाये उसे सकलडीहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को कर दिखाया। बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पहुचकर बाउंड्रीवाल व गेट लगवाया। विद्यालय परिसर से होकर लोग प्राचीन मंदिर पर जाते थे। विद्यालय में पडऩे वाले छात्र छात्राओं को […]
चन्दौली।बीडीओ ने मतदाता दिवस पर दिलायी शपथ
Post Views: 718 चहनियां। चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इण्टर कालेज मे मंगलवार को मतदाता दिवस पर खण्ड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी व विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 आशुतोष कुमार सिंह ने विधान सभा चुनाव 2022 मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शपथ दिलायी। खण्ड विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगो से अपील किया कि आप लोग […]