चंदौली

चंदौली। जिला पंचायत सदस्य का किया सम्मान


चकिया। स्थानीय विकास खंड के मुजफ्फरपुर ग्राम के हनुमान जी मंदिर पर जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नंबर 3 के सदस्य डा० मंजू देवी व उनके प्रतिनिधि डा० कुंदन कुमार गौड़ ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर गांव के चंद्रप्रभा नदी बियर पर स्थित हनुमान जी के मंदिर में जाकर दर्शन व पूजन अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। डॉ कुंदन कुमार गौड़ ने गांव के विकास कार्यों के बाबत जानकारी ली तथा आश्वासन दिया कि हर संभव विकास कार्य को कराया जाएगा। जिसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने पद का निर्वहन करना है वह विकास कार्यों में कहीं कोई रुकावट नहीं आएगी। गांव में क्या क्या विकास कार्य अभी तक नहीं हुआ है तथा कितने विकास कार्य अधूरे हैं तथा कितने पूर्ण हो चुके हैं इन सभी के बाबत ग्रामीणों से जानकारी हासिल की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विकास के कार्यों में कहीं भी किसी भी प्रकार की व्यवधान या रुकावट की स्थिति बनती है तो हमें तत्काल अवगत कराएं हम समस्या का निराकरण करने के लिए सदैव तत्पर हैं। गांव के ग्रामीणों ने उनकी उपस्थिति में गांव के विकास के बाबत जरूरी कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान ग्रामीणों मे राजकुमार तिवारी, सुभाष पांडे, मनीष गौड़ नंदू सिंह, पारस विश्वकर्मा, गोलू, राजेश मौर्या, अशोक पांडेय, रमेश साहनी, रामसिंह यादव, चंद्रशेखर जयसवाल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।