चंदौली

चंदौली।छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक


मुगलसराय। स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्र छात्राओं को सड़क पर नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने कहा कि लोग अगर यातायात नियमों का पालन करें तो अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सकता है। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो संजय ने कहा कि भारत सरकार सड़क सुरक्षा अभियान के माध्यम से कृत संकल्पित है कि सभी व्यक्ति राष्ट्र की संपत्ति है। इस कारण सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक चलना चाहिए। प्रो राजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन की बात की। प्रो अरुण ने यातायात नियमों की अनदेखी करने के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर प्रकाश डाला। डा संजय प्रताप ने ओवर स्पीड से बचने की सलाह दी। डा शशिकला ने सड़क के चिन्हों को पहचान कर उसके अनुरूप चलने की बात की। कार्यक्रम का संचालन डा हर्ष ने, स्वागत डा अजय व धन्यवाद ज्ञापन डा आशुतोष ने किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।