चंदौली

चंदौली।रात्रिवीर दे रहे घटनाओं को अंजाम


धानापुर। सपा नेता जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने क्षेत्र में आए दिन आम राहगीरों संग हो रही खुल्लम खुल्ला छिनैती लूट मारपीट की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सकलडीहा का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे माँग किया है कि धानापुर वाया खड़ान कमालपुर मार्ग आवाजापुर वाया भदाहूँ खड़ान बनवा असवरिया होते हुवे नहर की पटरी द्वारा कमालपुर मार्ग सिहावल वाया ओदरा, नेगुरा, अहिकौरा, बहेरी होते हुवे कमालपुर मार्ग पर आम राहगीरों की जान पर खतरा हर समय मंडराते रहता है। इस मार्ग पर लोगों का सुरक्षित चल पाना दूभर हो गया है सायं सूरज ढलने के साथ साथ रात्रिवीरों की खूब मौज कट रही है अवांछनीय राहगीरों पर हमलावर हो रहे हैं। अंजनी सिंह ने छिनैती लूट करने वाले अवांछनीय तत्वों को नए नाम रात्रिवीर कहकर सम्बोधित किया। श्री सिंह ने बताया कि बीते माह हिंगुतर के एक पशु डाक्टर के साथ खड़ान गाँव के आगे बनवा खरिहनिया के पास नहर पर छिनैती लूट की वारदात हुवी थी जिस घटना में धानापुर पुलिस भी पहुँची थी परंतु इस गंभीर वाक्ये को गंभीरता से नहीं लिया गया ना ही अपराध में शामिल लोगों का पता चल सका। जिससे अवांछनीय तत्वों का मनोबल खूब चरम पर है। आए दिन लोगों के साथ मारपीट कर मोबाइल चेन पैसा लूटने की वारदात हो रही बीतीरात बाजार दुकान छठ पूजा से वापस अपने घर जा रहे लोगों के साथ खड़ान गारोपुर के बीच रात्रि में आठ से नौ साढ़े नौ बजे के बीच लूटपाट किया गया जिसमें धानापुर से आ रहे कवई निवासी मास्टर विजय बिंद को भी रात्रिवीरों ने सड़क पर रोका इस घटना की जानकारी स्वयं मास्टर विजय बिंद ने अंजनी सिंह को दिया श्री सिंह ने एसपी चंदौली से माँग किया कि मेरे क्षेत्र सहित पूरे जनपद में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो चंदौली पुलिस ठोस कदम उठाए और लूट छिनैती जैसी घटनाओं को सख्ती से रोके उत्तर प्रदेश सरकार के सुशाशन का दावा जिसे जनता जमीन पर देखना चाहती है।धानापुर। सपा नेता जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने क्षेत्र में आए दिन आम राहगीरों संग हो रही खुल्लम खुल्ला छिनैती लूट मारपीट की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सकलडीहा का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे माँग किया है कि धानापुर वाया खड़ान कमालपुर मार्ग आवाजापुर वाया भदाहूँ खड़ान बनवा असवरिया होते हुवे नहर की पटरी द्वारा कमालपुर मार्ग सिहावल वाया ओदरा, नेगुरा, अहिकौरा, बहेरी होते हुवे कमालपुर मार्ग पर आम राहगीरों की जान पर खतरा हर समय मंडराते रहता है। इस मार्ग पर लोगों का सुरक्षित चल पाना दूभर हो गया है सायं सूरज ढलने के साथ साथ रात्रिवीरों की खूब मौज कट रही है अवांछनीय राहगीरों पर हमलावर हो रहे हैं। अंजनी सिंह ने छिनैती लूट करने वाले अवांछनीय तत्वों को नए नाम रात्रिवीर कहकर सम्बोधित किया। श्री सिंह ने बताया कि बीते माह हिंगुतर के एक पशु डाक्टर के साथ खड़ान गाँव के आगे बनवा खरिहनिया के पास नहर पर छिनैती लूट की वारदात हुवी थी जिस घटना में धानापुर पुलिस भी पहुँची थी परंतु इस गंभीर वाक्ये को गंभीरता से नहीं लिया गया ना ही अपराध में शामिल लोगों का पता चल सका। जिससे अवांछनीय तत्वों का मनोबल खूब चरम पर है। आए दिन लोगों के साथ मारपीट कर मोबाइल चेन पैसा लूटने की वारदात हो रही बीतीरात बाजार दुकान छठ पूजा से वापस अपने घर जा रहे लोगों के साथ खड़ान गारोपुर के बीच रात्रि में आठ से नौ साढ़े नौ बजे के बीच लूटपाट किया गया जिसमें धानापुर से आ रहे कवई निवासी मास्टर विजय बिंद को भी रात्रिवीरों ने सड़क पर रोका इस घटना की जानकारी स्वयं मास्टर विजय बिंद ने अंजनी सिंह को दिया श्री सिंह ने एसपी चंदौली से माँग किया कि मेरे क्षेत्र सहित पूरे जनपद में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो चंदौली पुलिस ठोस कदम उठाए और लूट छिनैती जैसी घटनाओं को सख्ती से रोके उत्तर प्रदेश सरकार के सुशाशन का दावा जिसे जनता जमीन पर देखना चाहती है।