चंदौली। तीन दिवसीय दीपावली उत्सव में धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दीपावली पर बाजारों में भीड़ तो दिखी लेकिन वह रौनक नहीं दिखाई पड़ा। जिससे अधिकांश दुकानदार मायूस नजर आए। उनका कहना था कि अबकी बार त्यौहार पर उम्मीद से काफी कम खरीदारी हुई है। बाजार ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार रहा लेकिन महंगाई व आनलाइन खरीद-फरोख्त के कारण लोगों ने स्थानीय बाजार से दूरी बनाए रखी। जो लोग बाजार भी पहुंचे उन्होंने बहुत जरूरी सामान की खरीद की। विदित हो कि कोविड.19 के संक्रमण में कमी के बाद अबकी बार दीपावली पर्व पर अच्छी खरीद-फरोख्त की उम्मीद के साथ दुकानदारों ने स्थानीय मार्केट में अपनी अपनी दुकानें सजाकर ग्राहकों के इंतजार में थे। धनतेरस पर खरीद तो फिर भी ठीक थी लेकिन दूसरे दिन छोटी दीपावली पर दुकान मायूस दिखे। आम दिनों की तरह दुकानों में ग्राहकों का आवक होने से अधिक दुकानदारी की उम्मीद लगाए बैठे व्यापारियों को बड़ा झटका लगा। स्थिति यह रही कि जल्द ही चंदौली समेत आसपास के कस्बाई मार्केट में सन्नाटा हो गया। वही देर रात को महिलाओं ने घूरे पर यम का दीप जलाया। मुगलसराय कार्यालय अनुसार नगर में छोटी दीपावली पर भी बाइक एजेंसी, ज्वेलर्स की दुकानों, झालर बत्ती आदि की दुकानों पर खरीददारी लोगों द्वारा की गयी। लेकिन जो रौनक धनतेरस पर रही वह दूसरे दिन यानि छोटी दीपावली पर नहीं दिखा। लोगों ने बताया कि धनतेरस पर जो लोग वंचित रह गये थे वे छोटी दीपावली पर खरीददारी कर रहे हैं। हालांकि अधिकांश लोग अब पूजा सामग्रियों व मिठाई आदि खरीददारी करने की ओर रुख कर गये हैं। सोमवार को बाजारों में भीड़ लगने की उम्मीद हैं। वह भी अधिकांश मिष्ठान की दुकानों व मूर्तियों की खरीददारी पर दिखाई देगी। लोगों ने कहा कि जिनका सामथ्र्य बाइक, ज्वेलर्स खरीदने का नहीं रहा वे थरिया, लोटा या झाडू ही खरीदकर धनतेरस की परम्परा का निर्वहन किया। कुछ खरीदे या ना खरीदे लेकिन पूजा के लिए मिष्ठान व गणेश लक्ष्मी की मूर्ति तो जरुर खरीदेंगे। ऐसे में मिष्ठान के दुकानदार अब पूरी तैयारी में हैं। सोमवार को दीपावली पर सबसे अधिक भीड़ इन्हीं दुकानों पर देखने को मिलेगी।
Related Articles
चंदौली। कबड्डी में टैगोर हाउस ने मारीबाजी
Post Views: 295 मुगलसराय। रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय इंटर हाउस सीनियर गल्र्स कबड्डी दुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टैगोर हाउस व अशोक हाउस के बीच शनिवार को विद्यालय के खेल मैदान पर हुआ। इसमें टैगोर हाउस की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया। वही तृतीय स्थान पर रमन […]
चंदौली। विद्यालय के आस-पास से तम्बाकू के दुकानों को हटायें:डीएम
Post Views: 514 चंदौली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का जनपद में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 15 मई से 15 जून 2022 तक […]
चंदौली।होली पर बिना अनुमति के नहीं बजेगा डीजे:डीएम
Post Views: 409 चंदौली।होली चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी० फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में होली एवं शब.ए.बारात पर्व जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने संबंधित समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार […]