चंदौली। भाजपा की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय पर हुई। बैठक में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुखों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी मीना चैबे एवं जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस दौरान मीना चौबे ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य एवं प्रमुख भाजपा के केंद्र एवं प्रदेश सरकार के उपलब्धियों के आधार पर जीत दर्ज की है। अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति बहुत जिम्मेदारी बढ़ गई है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना होगा। जिससे कि उन योजनाओं का लाभ गांव गरीब किसानों को मिल सके। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य एवं प्रमुखों की जीत चंदौली के कार्यकर्ताओं की जीत है। सभी जिला पंचायत सदस्य एवं प्रमुख केंद्र एवं प्रदेश सरकार के योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करें जिससे कि आने वाले समय में पार्टी को मजबूती मिले। इस दौरान जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल, सुरेंद्र सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, सर्वेश कुशवाहा, विधायक साधना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, उमाशंकर सिंह, छत्रबलि सिंह, शिवराज सिंह, जैनेन्द्र कुमार, अजय सिंह, संजय सिंह, रामसुंदर चौहान, भगवती तिवारी, महेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, शंभू यादव, हरिस सिंह आदि उपस्थित रहे।