चंदौली। भाजपा की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय पर हुई। बैठक में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुखों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी मीना चैबे एवं जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस दौरान मीना चौबे ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य एवं प्रमुख भाजपा के केंद्र एवं प्रदेश सरकार के उपलब्धियों के आधार पर जीत दर्ज की है। अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति बहुत जिम्मेदारी बढ़ गई है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना होगा। जिससे कि उन योजनाओं का लाभ गांव गरीब किसानों को मिल सके। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य एवं प्रमुखों की जीत चंदौली के कार्यकर्ताओं की जीत है। सभी जिला पंचायत सदस्य एवं प्रमुख केंद्र एवं प्रदेश सरकार के योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करें जिससे कि आने वाले समय में पार्टी को मजबूती मिले। इस दौरान जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल, सुरेंद्र सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, सर्वेश कुशवाहा, विधायक साधना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, उमाशंकर सिंह, छत्रबलि सिंह, शिवराज सिंह, जैनेन्द्र कुमार, अजय सिंह, संजय सिंह, रामसुंदर चौहान, भगवती तिवारी, महेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, शंभू यादव, हरिस सिंह आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली। डीएम ने विकास कार्यो का लिया जायजा
Post Views: 424 चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा गुरुवार को नौबतपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया और वहां चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के अभियंता को परियोजना की महत्ता के दृष्टिगत निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए […]
चंदौली। सीडीएस विपिन रावत को दी गयी श्रद्घांजलि
Post Views: 233 चंदौली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्घांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन पूर्व सैनिकों द्वारा मैक्सवेल इंस्टीच्युट आफ मेडिकल साइंसेज में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की […]
चंदौली ।यौमें आजादी की ७५वी वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा
Post Views: 553 मुगलसराय । यौमें आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जुमा के नमाज के उपरांत जी टी रोड स्थित जामा मस्जिद से मिल्लत फाउंडेशन के सदस्यों ने भारी संख्या में हाथ में तिरंगा लिए पूरे नगर का हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए भ्रमण किया । जुलूस का नेतृत्व मुफ्ती ए चंदौली […]