सैयदराजा। शासनादेश के तहत चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल व अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह पूरे नगर को सेनिटाईजर कराने का निर्देश अपने संबंधित कर्मचारियों को दिया। जिस पर सफाईकर्मी थाना परिसर, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित पूरे नगर का टैंकर में सेनटाईनजर भरकर सेनेटाइज कराया। गलियों में सफाईकर्मी छोटे-छोटे मशीन से सेनेटाइज कर रहे थे। अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार साफ सफाई सहित सेनटाईज नियमित होता रहेगा। चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल ने नगरवासियों से अपील किया कि बे वजह बाहर न निकले अगर जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले, वह भी मास्क लगाकर निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे एक दूसरे से दो मीटर की दूरी पर रहे। इस बिमारी से स्वयं निपटना है। तभी कोरोना जैसी बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने लोगों से मास्क लगाना, एक दूसरे से दो मीटर की दूरी पर खड़े होकर बात करना सरकार के आदेश का पालन करने को कहा।