चंदौली

चंदौली।जाति धर्म से उपर उठकर स्थापित करें भाईचारा:रामकिशुन


मुगलसराय। क्षेत्र के डिहवा स्थित गंजी प्रसाद महाविद्यालय में रविवार को किसान नौजवान व क्षेत्र के सम्मानित लोगों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राम किशुन रहे। कार्यक्रम के आरंभ में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राम किशुन ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर आप भाईचारा स्थापित करें। भाजपा सरकार में लोकतंत्र को भारी खतरा है। इस सरकार में जाति पुछकर थानों में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जो देश और समाज के हित में ठीक नहीं है। आप सभी लोग एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने का काम करें। इस सरकार में नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर छलावा मिला है। सभी सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। समय रहते अगर हम नहीं चेते तो संविधान का स्वरूप ही बदल दिया जाएगा। पूर्व प्रमुख बाबूलाल ने कहा कि युवाओं, नौजवानों की जिम्मेदारी बनती है कि देश में हो रहे दलित, पिछड़े व कमजोर तबके के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लडऩा होगा। इसी दौरान शमीम अहमद मिल्की, दरोगा पाठक, गोपाल पाठक, चंद्रभान, राम मूरत यादव, चौधरी नारायण प्रसाद सोनकर, बंसी गुप्ता, मुलायम सिंह यादव, तेजबली आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शमीम अहमद सिद्धकी व संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने किया।