चंदौली। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 400 केवीए के 02 ट्रांसफार्मर लगाने, एन० एच० से फेज-2 मोड़ पर सड़क पर बने गड्ढे, नियामताबाद में विद्युत फिडर स्थापित किये जाने, विलम्बित भुगतान एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय द्वारा अवगत कराया गया कि एक सप्ताह के अन्दर 400 केवीए के एक ट्रांसफार्मर की स्थापना कर दी जायेगी। नियामताबाद में विद्युत फिडर स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय द्वारा स्थलीय सर्वेक्षण एवं उद्यमियों से विचार-विमर्श कर लिया गया है तथा निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों को ऑनलाईन आवेदन करने का सुझाव भी दे दिया गया है। ताकि विद्युत फिडर लगने हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। उद्यमी संघ के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य द्वारा निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने की सहमति उपरान्त सहायक अभियन्ता पी0डब्लूडी द्वारा सड़क पर बने गड्ढे को 10 से 15 दिन के अन्दर पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है। मे0 संदीप इण्टप्राइजेज का भुगतान बिलम्बित होने के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी स्तर से प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिव वाराणसी को पत्र प्रेषित करने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया है।