सकलडीहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व बीडीओ रम्या आर गांवों में पहुंचकर गरीबों को त्वरित न्याय दिलाने व समस्या का निस्तारण में जुट हुई है। मंगलवार को टिमिलपुरए दुर्गापुर और नागेपुर गांव पहुंचकर विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान गरीबों के आवास और सामुदायिक शौचालय के बारे में जानकारी लेते हुए पात्र लाभर्थियों को शासन की मंशा के अनुरूप लाभ पहुचाने की बात कही। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन गरीबों को पीएम और सीएम आवास के साथ योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिये कटिवद्ध है। इस क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व बीडीओ रम्या गांव गांव घूमकर योजनाओं को मूर्त रूप देने में जुटी है। मंगलवार को टिमिलपुर, दुर्गापुर, नागेपुर सहित अन्य गांवों में पहुंचकर पीएम और सीएम आवास के तहत गरीबों के घरों का निरीक्षण किया। उन्हें त्वारित लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही दुर्गापुर में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के बारे में जानकारी लिया। अंत में नागेपुर गांव पहुंचकर कॉलेज मार्ग का सीसी निर्माण कराने का निर्देश दिया। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर ने बताया कि हर हाल में गरीबों के योजना का लाभ दिलाया जायेगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, एडीओ आईएसबी अभिषेक सिंह, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र यादव, देवचंद राम सहित अन्य मौजूद रहे।