चंदौली

चंदौली।डीएम ने कोविड स्वास्थ्य केन्द्र का किया उद्घाटन


चंदौली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड विंग के स्वास्थ्य केन्द्रों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही सभी आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी है। इस बावत सीएमओ बीपी द्घिवेदी ने बताया की कोविड पेशेंटो की सीधी भर्ती कोवीड कंट्रोल रूम से पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के निकट स्थित एमसीएच विंग में मंगलवार से शुरू हो गयी। र्वतमान में २८ बेडो के साथ २०० बेडों तक ले जाने की तैयारी है। उन्होंने बताया की मरीजों की भर्ती सिर्फ कोविड कंट्रोल से होगी जहां से चौबीसों घंटे कोरोना से संबंधित किसी भी नागरिक को सभी जानकारी दी जायेग्ी। उन्होंने बताया की २२ वेंटिलेटर बेड भी है। बताया कि उपरोक्त कंट्रोल नम्बर पर प्रवेश से लेकर डिस्चार्ज तक सभी आवश्यक जानकारी मिलेगी। कोविड कंट्रोल नम्बर -05412260084, 05412260230, 05412260738 जारी किया गया है। ्रनागरिकों से अपील है कि प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक निर्देशों का भली-भांति पालन करते हुए स्वयं व दूसरे को सुरक्षित रखने मेंं सहयोग करें। कोविड स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी संजीव कुमार ने किया।