चंदौली। जनपद के धीना थाना क्षेत्र स्थित अगहर वीर बहुरिया नदी की धारा में डूब गये इंद्रदेव यादव नामक 62 वर्षीय वृद्घ की गुरुवार को नदी में तलाश के दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के किये गये प्रयास की लोगों ने काफी सराहना की है। बताया जाता है कि क्षेत्र के बरहन गांव निवासी इन्द्रदेव यादव बुद्धवार की शाम नदी के उसपार रहपुरी कम्हारी मौजा स्थित नदी के किनारे स्थित अपने खेत की निगरानी करने गये थे। बांस काट कर उसके सहारे नदी पार कर रहे थे। तभी नदी की धारा में बह गए। वृद्ध के घर पहुंचने में विलंब हुआ तो परिजनों ने शाम को खोजबीन शुरू की। परन्तु कही पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह परिजनों को इंद्रदेव यादव की नदी में बह जाने की खबर मिली। इसके बाद बरहन गांव के साथ.साथ स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में कूद कर काफी खोज बीन की। थक हार कर ग्राम प्रधान जगमेंद्र यादव ने धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को फोन कर जानकारी दी। जानकारी के बाद सपा नेता मनोज सिंह डब्लू भी नदी तट पर पहुंचे और बिना विलंब किए गोताखोरों के साथ वृद्ध को तलाशने के लिए नदी में उतर गए। मौके पर पुलिस ने गोताखोरों को महूजी व जिगना घाट से लाकर नदी में खोज शुरू करा दिया दोपहर तक कोई सफलता नही मिली। उधर मनोज सिंह डब्लू द्वारा स्वयं वृद्ध की तलाश में घंटों नदी में उतरकर किए गए प्रयास को भी ग्रामीणों ने जमकर सराहा। कहा कि वास्तव में एक जनप्रतिनिधि को ऐसे ही जनता के सुखदृदुख का भागीदारी होना चाहिए।
Related Articles
राम मंदिर निर्माणमें किसान ने दिया सहयोग
Post Views: 533 सकलडीहा। प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह है। गांव गांव में भी राममंदिर निर्माण को लेकर किसान मजदूर, दुकानदार और महिलायें भी बढ़चढ़कर सहयोग कर रही हैं। गुरूवार को पूरा गांव के किसान ने मंदिर निर्माण के लिये 51 हजार का सहयोग प्रदान किया। अन्य किसानों ने भी […]
चंदौली।ब्लाककर्मियों को आचार संहिता पालन कराने का निर्देश
Post Views: 579 सकलडीहा। आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। सोमवार को डीएम और सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने सभी क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों के नये कार्यो पर पाबंदी लगा दिया है। चेताया कि आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा। लापरवाही […]
चंदौली।श्रद्घापूर्वक मना विश्वकर्मा पूजा
Post Views: 698 अलीनगर। क्षेत्र के खजूर गांव स्थित ३३/११ विद्युत सब स्टेशन पर जेई सन्तोष कुमार के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनायी गयी। सर्वप्रथम आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मुर्ति का धार्मिक रिति रिवाज से विद्वान व्राम्हणों द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर तौफिक अहमद लाइनमैन, राजेश ंिसंह एसएसओ, राधेश्याम शर्मा एसएस, […]