चंदौली

चंदौली। हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा शिवालय


चंदौली। सावन माह के दूसरे सोमवार को जनपद के सभी शिवालय हर.हर महोदव के उद्घोष से गूंज उठे। अलसुबह ही आस्थावानों व श्रद्धालुओं का सैलाब शिव मंदिरों पर उमड़ पड़ा था। लोगों ने पूरी आस्था व श्रद्धा का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान लोगों ने मंदिरों के साथ ही अपने मकान में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व रूद्राभिषेक कर परिवार कल्याण, सुख.समृद्धि की कामना के साथ ही मानव एवं जनकल्याण की मंगल कामना की। सावन के सोमवार के मद्देनजर सुबह ही लोगों ने स्नान करने के बाद नए वस्त्र धारण कर शिवालयों की ओर कूच कर गए। इस दौरान जगह.जगह कांवरियां भी भगवा वस्त्र धारण कर आस्था के रंग को चटख करते हुए नजर आए। जनपद के बरठी स्थित कालेश्वरनाथ मंदिर, जागेश्वरनाथ मंदिर, झांसी स्थित शिव मंदिर के अलावा आनंदेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन.पूजन के लिए सुबह ही श्रद्धालुओं की कतार लग गयी थी। जिसे नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इस क्रम में चंदौली नगर के श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर, महावीर मंदिर, चंदौली कोट स्थित शिव मंदिर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों पर सावन के दूसरे सोमवार के दिन दर्शन.पूजन करने वाले आस्थावानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोगों ने बारी.बारी से शिव भक्तों ने दर्शन.पूजन किया और परिवार की सुख.समृद्धि की मंगल कामना की। सकलडीहा। प्रतिनिधि के अनुसार सावन के दूसरे सोमवार को बरसात होने के बाद भी अट्टू आस्था के साथ शिव भक्तों ने जयकारा लगाते हुए दर्शन पूजन किया। इस दौरान भक्तों की सुरक्षा को लेकर एसडीएम सीओ सहित अन्य अधिकारी पूरे दिन डटे रहे। कॉलेश्वर महादेव मंदिर और संत डगररिया सरकार आश्रम और सकलडीहा कस्बा के शिवमंदिर पर सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा ईटवा श्रीपत ब्रम्हबाबा मंदिर पर भक्तों का रेला लगा रहा। मंदिर के पुजारी राजेश पांडेय ने कहा कि सावन माह में दर्शन पूजन करने वालों की हर मुराद पूरी होती है। इस मौके पर एसडीएम मनोज पाठक, तहसीलदार सतीश कुमार, सीओ अनिरूद्ध सिंह, कोतवाल विनोद मिश्रा, ग्राम प्रधान संतोष यादव, अरविंद यादव, पुनवासी यादव सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे। कमालपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के पिपरी दुख हरण मन्दिर मे सोमवार के दूसरे सोमवार को प्रात: चार बजे से ही मन्दिर मे जल चढ़ाने वालो की काफी भीड़ थी। इसी प्रकार क्षेत्र के हर गावो मे प्रात: काल से इनायतपुर, बहेरी, कोहना, कमालपुर, बहेरी, असवरिया, देवकली, पसाई, बभनियाव, जनौली, माधोपुर, सिलौटा तथा कमालपुर मे भीड़ रही। स्थानीय कस्बा के सभी शिव मन्दिरो मे प्रात: चार बजे से ही जल चढ़ाने वालो की लम्बी लाइन लग गयी थी। विशेष रूप से दुधियवा पोखरे के पास शिव मन्दिर नयी बाजार के शिव मन्दिर तथा पूर्वी बस स्टैण्ड के पास राम जानकी परिसर में स्थित शिव मन्दिर पर काफी भीड़ रही। प्रात: तीन बजे से ही तेज बारिश हो रही थी पर श्रद्धालु लाइन मे लग कर भीगते हुए बाबा भोलेनाथ को श्रद्धा पूर्वक जल चढ़ाये। इस अवसर पर चौकी प्रभारी सुग्रीव प्रसाद गुप्ता व कास्टेबल जलाभिषेक तक मौजूद रहे। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के बाबा जागेश्वर नाथ धाम पर श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भी भक्तो के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु भक्तों ने विधिवत पूजन अर्चन जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक भी किया। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस बल चौकन्ना रही। भोर में मंदिर का कपाट खुलते ही कांवरियां हर.हर महादेव का जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक कर भोले बाबा से आर्शीवाद लिए। लोगों ने श्रद्धा भाव से दर्शन पूजन करने के साथ ही मेले का लुफ्ट उठाया। सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम सुरक्षा के दृष्टि से कोतवाल राजेश यादव, शिकारगंज चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, रामपुर भभौराद्ध चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय भारी पुलिस व पीएसी फोर्स के साथ मंदिर परिसर का चक्रमण करते रहेए मेले में सहायता शिविर पांडवों द्वारा स्थापित किया गया था जिसमें भूले भटके लोगों को मदद करने एवं हॉनर दिशा निर्देश स्पीकर के माध्यम से लगातार दिया जा रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश यादव ने सुरक्षा का जायजा लिया।