चंदौली

चंदौली।दो सौ करोड़ खर्च, समस्या बरकरार:भागवत नारायण


मुगलसराय। राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने नगरपालिका द्वारा बिगत काफी समय से बाकी कर्मचारियों के वेतन, पेंशन का भुगतान किये जाने से सम्बन्धित मांग पत्र देने पालिका कार्यालय व कैम्प कार्यालय गये जहां मुलाकात न होने पर मांग पत्र चस्पा कर रिसीविंग विभाग में दिया। उन्होने मांग किया कि पालिका द्वारा काफी समय से भुगतान न करने से जहां कर्मचारियों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। पालिका द्वारा बिगत ५ वर्षो में २०० करोड़ खर्च कर दिये गये, १३ करोड़ से अधिक कर्ज भी हो गया। फिर भी नगरवासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। इसके लिए चेयरमैन के साथ ही पूरे बोर्ड को जबाव देना चाहिए। कर्मचारियों केा कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। वह लगातार विरोध प्रर्दशन कर अपनी समस्याओं को उठा रहे हैं। लेकिन चेरयमैन के व बोर्ड के कानों तक उनकी आवाज नहीं पहुंच रहीं है। उन्होने कहा कि अखबार वालों का भी नगर के विकास में होने वाले गजट का बिल बकाया है। नगरवासियों के बकाया टैक्सों में २५ प्रतिशत की छूट का मांग किया जिससे लोग प्रोत्साहित होकर भारी संख्या में अपने बकाया टैक्स को जमा करेंगे। मांग किया कि जल्द से जल्द बिलों व वेतन का भुगतान किया जाय अन्यथा व्यापक जनान्दोलन किया जायेगा।