चंदौली

चंदौली।डाक विभाग में एक छत के नीचे ७३ सरकारी सेवाएं


चंदौली। जिला मुख्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शुक्रवार को डाक विभाग की ओर डाक मेले का आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया। उन्होंने डाक विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देेते हुए बताया कि आप लोगों को डाक विभाग के द्वारा एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। आमजन में डाकघर की बचत योजनाएं बेहद लोकप्रिय है और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक चलते.फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। डाक निरीक्षक एसके सिंह ने कहा कि डाकघर में सुकन्या, आरडी, टीपीएस, डाक जीवन बीमा भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा जैसी तमाम सेवाओं का लाभ भी डाकिया के माध्यम मिलेगा आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सके इसके लिए डाकघरों में भी काम सर्विस सेंटर के माध्यम से एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएं मिल रही हैं। प्रवर अधीक्षक राजा ने बताया कि जिले में अब तक 1.32 लाख बचत खाता 38 हजार आईपीपीबी खाता 11 हजार सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं जबकि 56500 से अधिक लोगों के मोबाइल को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से जोड़ा जा चुका है प्रवर अधीक्षक 79 गांव को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम 30 गांव को संपूर्ण बीमा ग्राम एवं 6 गांव को फाइव स्टार ग्राम बनाया जा चुका है।