मुगलसराय। नगर पालिका परिषद चेयरमैन संतोष खरवार की अध्यक्षता में सोमवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पांच करोड़ अस्सी लाख का प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें विद्युत संबंधित कार्यों पर दो करोड़ 59 लाख खर्च होंगे। शुद्ध पेयजल पर एक करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पालिका की दुकानों की नीलामी की कार्योत्तर कार्यवाही व दुकानों पर नामांतरण आदि के साथ ही सफाई कार्यों पर एक करोड़ 34 लाख खर्च होंगे। सभासद नायब अहमद रिकू व अशोक जायसवाल ने चार पार्कों के संदरीकरण में किये गये खर्च को भी उठाया। जिस पर अन्य सभासद भी मुखर हो गए। उक्त कार्य विरोध प्रस्ताव को उपस्थित अन्य सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किये जाने का निर्णय लिया। बैठक में सभासदों सहित अधिशासी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। चेयरमैन ने कहा कि नगर के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। बैठक के दौरान सभासदों द्वारा उठाये गये मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। मेरा प्रयास है कि जिस क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है उस क्षेत्र को प्रयास कर विकसित किया जाय। कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा कई ऐसे कार्य जनहित में किये जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है जिससे वर्षो से जनमानस परेशान है।
Related Articles
चंदौली।डायट परिसर में भाजपा नेता ने किया पौधरोपण
Post Views: 465 सकलडीहा। जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 118 वी जयंती भाजपा नेताओं ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को मनाया। इस दौरान भाजपाईयों ने उनके आर्दशों पर चलने का संकल्प दोहराया। अंत में भाजपाईयों ने उनके याद में डायट परिसर में पौध रोपण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते […]
चंदौली।ज्योति के चयन पर परिजनों में हर्ष
Post Views: 491 चंदौली। क्षेत्र के ककरैत ग्राम निवासी किसान परिवार की होनहार बीटिया ज्योति राय का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण सेवा 2019 परीक्षा हाऊसिंग एंड अर्बन विभाग में चयन होने पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है। परिवार मे ज्योति के बड़े भाई रामेन्द्र राय आईईएस हैं जो मुंबई सेन्ट्रल […]
चंदौली।दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन
Post Views: 221 सैयदराजा। डालिम्स सनबीम स्कूल मरूई सैयदराजा में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी अभ्यर्थियों को स्कूल की प्रिंसिपल मेहरून्निसा मैम के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को स्कूल के डॉयरेक्टर […]