चंदौली। माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री सुनील कुमार चतुर्थ के निर्देशानुसार पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में फील्ड टीम एवं जनपद के समस्त पैनल अधिवक्ताओं की एक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में सचिव महोदय द्वारा माननीय नालसा व सालसा द्वारा संचालित अभियान को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया। साथ ही फील्ड टीम से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली गई तथा उनको किन-किन बात की कार्य करने में परेशानी आ रही थी उसका समाधान भी किया गया। सचिव महोदय द्वारा प्रचार.प्रसार के संबंध में पैनल अधिवक्ताओं को बताया कि उक्त अभियान 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक संचालित होगा जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक स्तर पर प्रचार करना है। नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु कल्याणकारी योजना एवं कानून के प्रति जागरूकता, नागरिक के मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, विधिक सेवाओं हेतु उपलब्ध डिजिटल माध्यम व्हाट्सएप, लीगल एड केस मैनेजमेंट सिस्टम, ऑनलाइन मीडिएसन इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुए सचिव महोदय ने आगे बताते हुए कहा कि आउटरीच टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर जनमानस को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में तथा राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे