चंदौली। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जनपद स्तर पर नि:शुल्क कोचिंग संचालित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, एनडीए, सीडीएस आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए जनपद के प्रतिभाशाली एवं उत्साही विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर नि:शुल्क साक्षात्कार/ऑनलाइन कोचिंग एवं सलाह दिये जाने हेतु प्रभावी क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग क्लासेस शीघ्र शुरू किए जाने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लें। कोचिंग क्लास हेतु उपयुक्त स्थान का चयन कर लिया जाए। प्रत्येक कोर्स के लिए कोऑर्डिनेटर बना लिए जाएं। कोचिंग दिए जाने हेतु विशेषज्ञ अध्यापकों का चयन कर लिया जाए। उन्होंने पाठ्यक्रम के अनुसार विषय में पारंगत अधिकारियों को भी कोचिंग क्लास लिए जाने हेतु निर्देशित किया जिससे विद्यार्थियों/् परीक्षार्थियों को अच्छी तैयारी के साथ ही मोटिवेशन भी मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारण से साक्षात प्रशिक्षण में नहीं आ सकते उनके लिए ऑनलाइन कोचिंग कराए जाने का भी प्रबंध किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षण वीपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य, जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली।पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल
Post Views: 870 चंदौली।पुलिस मुठभेड़ में तचंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिल सड़क मोड़ पर रविवार की मध्य रात्रि असलहे से लैस बदमाशों व पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी। वहीं एक आरक्षी भी घायल हो गया। पुलिस से सामना होने पर असलहे […]
चंदौली।पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
Post Views: 672 सैयदराजा। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के तत्वावधान में वन महोत्सव समारोह का आयोजन नगर के दीनदयाल नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय दो पर सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति को संतुलन में रखती है। जिस तरह […]
चंदौली।मुख्यमंत्री ने ९६३ करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
Post Views: 402 चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान में 963 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया। उन्होंने किसानों की उन्नति के साथ ही उनके प्रति सरकार के फिक्र को भी मंच के माध्यम से व्यक्त किया। सीएम ने अपने अभिभाषण में जनपद के ढांचागत विकास के साथ […]