चंदौली

चंदौली।मार्च निकालकर नाईट कफ्र्यू के पालन की अपील


चंदौली। रविवार से लगे नाईट कफ्र्यू का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन नगर व गांवों का भ्रमण कर समय से दुकानों को बंद करने व सोशल डिस्टेंस के साथ सामानों की खरीददारी के लिए लोगों से अपील की जा रही है। साथ ही लोगों को रात में घर से बाहन न निकले और किसी कारणवश निकलने पर मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कोतवाली पुलिस ने सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और कोविड महामारी को लेकर लगाया गया नाइट कफ्र्यू को पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने गांव और कस्बा में फ्लैग मार्च कर लोगों से अपील किया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस पीएससी फोर्स के साथ नईबाजार, पीथापुर, तेनुवट, पौरा, पौनी, नरैना,महेशी, नौरंगाबाद करीब डेढ़ दर्जन गांवों में भ्रमण कर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा देर शाम को चतुर्भुजपुर, डेढ़ावल, डेढग़ांवा, नागेपुर, तेन्दुईपुर, टिमिलपुर, सकलडीहा कस्बा में घूमकर लोगों को नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। हर हाल में लोगों से रात्रि नौ बजे के अंदर घरों में चले जाने का आग्रह किया। इस मौके पर कोतवाल अवनीश राय, अच्छेलाल, रामनिवास, राजेश सिंह, चौकी प्रभारी हरिकेश राय, धर्मेन्द्र आदि पुलिस और पीएससी के जवान मौजूद रहे।