चंदौली

चंदौली।ग्रामीण वार्डो में नहीं है पालिका का ध्यान


मुगलसराय। नगरपालिका परिषद द्वारा नगर के शहरी वार्डों में जहां समय समय पर मच्छरों से रोकथाम के लिए फागिंग, दवाओं, आदि का छिड़काव किया जाता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डों पथरा, महमूदपुर, परशुरामपुर, मवई, अलीनगर, बिछड़ी, नई बस्ती, आदि वार्डो में ध्यान नहीं दिये जाने की बात लोगों द्वारा कही जा रही है। लोगों का कहना है कि कोरोना के ब$ढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, सेनेटाइजेशन करना चाहिए। जैसा पिछले बार किया जा रहा था। नवरात्र व रमजान को देखते हुए भी विशेष सफाई की आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि कुछ वार्डों में नाली खड़ंजा की आवश्यकता वर्षों से बनी हुई है परन्तु उस मार्ग पर आज तक न ही सड़क का निर्माण किया गया न ही नाली बनायी गयी। जबकि नगरपालिका परिषद क्षेत्र के नगरी वार्डों में सड़कें काफी अच्छी बनायी गयी हैं जिसे देखते ही बनता है कि काश इसी तरह हर वार्ड का विकास हो। इसी तरह अलीनगर, बिछड़ी, नईबस्ती वार्ड के लोगों ने भी आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा हमेशा से इस वार्डो की उपेक्षा की जाती है। सकलडीहा मोड़ पर वाटर कूलर, यात्री विश्रामालय व अन्य वार्डो में एक-एक वाटर कूलर लगाना चाहिए जहां आते-जाते राहगीर ठंडे पानी से अपनी प्यास बूझा सके। इसी तरह अन्य समस्याएं हैं जिस पर ध्यान नहीं दिया जाता है।